ऐप पर पढ़ें
CSIR UGC NET Result 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द घोषित किया जा सकता है। सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2023 का रिजल्ट सेंट्रल साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डेट ऑफ बर्थ और अप्लीकेशन नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे।
सीएसआईआर यूजीसी नेट की फाइनल आंसर की कल 17 जुलाई 2023 को जारी हुई हैं। अब रिजल्ट का इंतजार है जो बहुत ही जल्द प्रकाशित होगा। एनटीए की ओर से विभिन्न कैटगरीज के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट-वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी होंगे।
सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 6, 7 और 8 जून को आयोजित की गई थी जिसमें 2,74,027 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। सीएसआईआर यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर की 14 जून 2023 को जारी की गई थी।
एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा योजना जारी करते हुए बताया था कि विषयवार मार्किंग योजना में निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है तो इसका अंक उसी अभ्यर्थी को दिया जाएगा जो प्रश्न के किसी भी विकल्प का चयन करता है। यदि किसी प्रश्न के दो विकल्प सही हैं और अभ्यर्थी ने दो में से किसी एक का चयन किया है तो उसे अंक दिया जाएगा।