Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeSportsCSK स्टार पर अचानक टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी ने बयां की...

CSK स्टार पर अचानक टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी ने बयां की पूरी दास्तां


नई दिल्ली:

Devon Conway : IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार क्रिकेटर डेवॉन कॉन्वे पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी पत्नी किम वॉट्सन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मिसकैरेज के बारे में बताया है. यकीनन ये वक्त डेवॉन कॉन्वे और उनकी पत्नी के लिए काफी भारी होगा. हालांकि, उन्होंने पोस्ट में ये मेंशन नहीं किया है कि वह कितने मंथ से प्रेग्नेंट थीं. 

मुश्किल वक्त से गुजर रहे Devon Conway और उनकी पत्नी

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे की पत्नी किम कॉन्वे ने अपने सोशल मीडिया के जरिए मिसकैरेज की बात शेयर की है. मगर, इसके पीछे उनका इरादा बहुत ही नेक है. वह ये बात इसीलिए शेयर कर रही हैं, ताकि वह दूसरी महिलाओं की मदद कर सकें. किम ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा-  मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक करें. लेकिन, मैं जानती हूं कि जिस कंडीशन से आज मैं गुजर रही हूं, मिस्कैरेज ये काफी मुश्किल वक्त है. लेकिन, मुझे इसे लेकर कोई शर्मिंदगी या एंबेरिसमेंट नहीं है. लेकिन मैं इसके बारे में अपने एक्सपीरियंस और फीलिंग्स के बारे में बात करना चाहती हूं, ताकि मैं उस अगली औरत की मदद कर सकूं, जो इस सिच्युएशन से गुजरने वाली है. एक दिन देखिएगा चमत्कार जरूर होगाऔर उस दिन का बहुत ही प्यार से इंतजार करेंगे.

बता दें, अप्रैल 2022 में कॉन्वे और किम वॉटसन ने गुपचुप तरीके से शादी की थी. उस समय कॉन्वे आईपीएल छोड़कर जोहान्सबर्ग गए थे. तब प्री वेडिंग के दौरान कॉन्वे और CSK के अन्य साथियों के साथ उनकी साउथ इंडियन ड्रेस में फोटोज सामने आई थीं.

चेन्नई के अहम बल्लेबाज हैं कॉन्वे

डेवॉन कॉन्वे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने खेले गए 16 मुकाबलों में 139.71 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले थे. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. 

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : बॉलिंग से करियर शुरू करने वाले रोहित आखिर कैसे बने थे बल्लेबाज? हादसे ने बदल दी किस्मत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments