
[ad_1]
LSG VS CSK
CSK vs LSG IPL 2023 Live Updates: आईपीएल 2023 में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। वहीं, लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। सीएसके की टीम चार साल बाद अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रही है। आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में सीएसके को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
ऐसा है चेन्नई के मैदान पर रिकॉर्ड
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीएसके की टीम का शानदार रिकॉर्ड है। सीएसके का इस मैदान पर करीब 80 का विनिंग पर्सेंट है। टीम ने यहां 40 मुकाबले जीते हैं तो 16 में उसे हार झेलनी पड़ी है। सीएसके इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 मैच जीती है तो चेजिंग करते हुए उसे 14 बार विजय प्राप्त हुई।
दोनों टीमें के बीच हुआ है सिर्फ एक मैच
पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक मैच खेला गया था, जिसमें लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की थी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन पिछले सीजन टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला भी हार चुकी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम:
केएल राहुल, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक
चेन्नई का पूरा स्क्वॉड:
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, सिसांडा मगाला, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महीश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल।
[ad_2]
Source link