IPL 2023, CSK vs PBKS Live Score: आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हो रहा है। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 में से पांच मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। उधर पंजाब किंग्स ने आठ में से 4 मैच जीते और 4 मैच हारे हैं। शिखर धवन की टीम छठे स्थान पर मौजूद है।
पिछले मैच में शिखर धवन की बतौर कप्तान वापसी हो गई थी। इस मैच में भी वह टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम चेज करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है। तो पंजाब किंग्स ने हरप्रीत भाटिया को टीम में शामिल किया है।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
आईपीएल में दोनों टीमों का 27 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से 15 मैच सीएसके ने जीते हैं और 12 बार पंजाब को जीत मिली है। चेपॉक में दोनों टीमों का कुल 6 बार मुकाबला हुआ है जिसमें से चार बार चेन्नई जीती है तो 2 बार पंजाब ने जीत दर्ज की है। पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो सीएसके ने आखिरी दो मैच जीते हैं तो उससे पहले तीन मैच पंजाब किंग्स ने जीते थे।
दोनों टीमों की Playing 11
सीएसके: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुवे, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षाना।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।