CTET 2022 admit card download : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का आयोजन दिसंबर माह के अंत या जनवरी माह के पहले पखवाड़े में हो सकता है। लाखों अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट सीटीईटी की सटीक तिथि के ऐलान का इंतजार है। परीक्षा तिथि से 10 दिन से लेकर करीब एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए इसके लिंक को परीक्षा पोर्टल ctet.nic.in पर एक्टिव करेगा। इस लिंक से माध्यम से उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि सीटीईटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन कर दी गई है। सीटीईटी का आयोजन दिसंबर माह में सीबीटी मोड में 20 भाषाओं में होगा।
CTET Admit Card Website Direct Link
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीटीईटी न्यूनतम अंक
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।
सीटीईटी दिसंबर 2021 का रिजल्ट 9 मार्च 2022 को जारी किया गया था। इसमें 1892276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 14,95,511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें कुल 4,45,467 पास हुए थे।