Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsCTET 2022 Answer Key : सीबीएसई जल्द दे सकता है केंद्रीय शिक्षा...

CTET 2022 Answer Key : सीबीएसई जल्द दे सकता है केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा की उत्तरकुंजी और रिजल्ट पर अपडेट


ऐप पर पढ़ें

CTET 2022 Answer Key : सीबीएसई की ओर आयोजित की गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (CTET 2022) परीक्षा की उत्तरकुंजी और रिजल्ट पर जल्द ही अपडेट मिल सकता है। सीटीईटी दिसंबर 2022 की परीक्षा 7 फरवरी 2023 को पूरी हुई थी, अब कई दिन से लाखों को अभ्यर्थियों को सीटीईटी की आंसर और रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। उम्मीद है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से इस संबंध में जल्द ही कोई आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी। सीटीईटी 2022 पर सूचना आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। 

आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से निर्धारित सीटीईटी 2022 शेड्यूल के अनुसार, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 और 29 दिसंबर को, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी को और 1, 2 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई है। 11 जनवरी, 18 जनवरी और 24 जनवरी को तकनीकी दिक्कतों के चलते कुछ परीक्षा केंद्रों में सीटीईटी स्थगित कर दी गई थी जिसका आयोजन भी बाद में करा लिया गया था।

सीटीईटी दिसंबर 2022 के लिए 32.45 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस प्रकार से कह सकते हैं कि करीब 30 लाख अभ्यर्थियों को सीटीईटी रिजल्ट और आंसर की जारी होने का इंतजार है। अभ्यर्थियों को सलाह है सीटीईटी 2022 संबंधित सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी देखते रहें।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। सीटीईटी को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments