Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsCTET 2024: सीटेट का पेपर परीक्षा से से 13 मिनट पहले लीक,...

CTET 2024: सीटेट का पेपर परीक्षा से से 13 मिनट पहले लीक, आरोपी गिरफ्तार


ऐप पर पढ़ें

CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से 13 मिनट पहले ही लीक कर दिया गया था। बीते 21 जनवरी को सीटेट की परीक्षा हुई थी। प्रश्नपत्र लीक मामले में गायघाट के पटशर्मा गांव के छात्र सत्यम कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसी ने सैकड़ों लोगों को मोबाइल पर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया। टेलीग्राम पर चैनल व ग्रुप बनाकर लीक कराया गया प्रश्नपत्र बांटा गया। मामले में गायघाट थाने में आईटी एक्ट और परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

सीटेट की पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई, इससे पहले 9.17 बजे पेपर वायरल कर दिया गया। पटना पुलिस की सूचना पर बीते 23 जनवरी को पटशर्मा गांव से सत्यम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे जेल भेजने के बाद मुजफ्फरपुर और पटना पुलिस उसका मोबाइल खंगाल रही है। टेलीग्राम के चैनल व ग्रुप पर जुड़े सैकड़ों मोबाइल नंबरों को जांच के दायरे में रखा गया है। सत्यम के मोबाइल की एफएसएल जांच की भी कवायद चल रही है।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि टेलीग्राम पर ‘सीटेट क्वेश्चन पेपर लीक’ नाम का एक चैनल है। इसमें सबसे पहले प्रश्नपत्र आया। यहां से प्रश्नपत्र का नमूना उठाकर उसने टेलीग्राम व व्हाट्सएप के अलग-अलग ग्रुप पर डाला। उसके मोबाइल की जांच में पाया गया कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही वह दर्जनों लोगों को अपने व्हाट्सएप और टेलीग्राम एप से प्रश्नपत्र भेज चुका था। जिन चैनलों में प्रश्नपत्र लीक किया गया, उसमें पटना, मुजफ्फरपुर समेत सूबे के कई जिलों के लोगों के मोबाइल नंबर जुड़े हैं। सीटेट पेपर लीक व वायरल मामले में बिहार पुलिस बीते आठ दिन से जांच कर रही है। गायघाट थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि पटना पुलिस की ओर से डीआईयू टीम को पेपर लीक मामले में पटशर्मा के सत्यम कुमार के संबंध में ट्वीटर से जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने छापेमारी कर सत्यम को गिरफ्तार किया। उसपर पेपर लीक करने की धारा और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पूरे रैकेट की जांच की जा रही है।

पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है सत्यम :

गायघाट पुलिस ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि पटना में रहकर सत्यम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। इसी क्रम में वह पेपर लीक करने वाले बड़े रैकेट से जुड़ा। पेपर लीक करने वाले रैकेट का टेलीग्राम एप पर ग्रुप बना है।  

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments