Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCTET 2024 Exam: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, पढ़ें सीबीएसई के दिशा-निर्देश

CTET 2024 Exam: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, पढ़ें सीबीएसई के दिशा-निर्देश


ऐप पर पढ़ें

CTET 2024 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जनवरी 2024 सत्र का आयोजन आज देशभर के विभिन्न शहरों में दो पालियों में किया जाएगा। पहले पाली की सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीटीईटी 2024 के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड न प्राप्त किए हों वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड में कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं जिन्हें ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। आगे देखिए सीटीईटी परीक्षा को लेकर सीबीएसई की गाइड लाइन्स :

1- जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में फोटो या सिग्नेचर सही से नहीं दिख रहे और वे अपने एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र नहीं जा रहे ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अपना नाम, बर्थ डेट, जेंडर और कैटेगरी व भाषा आदि के बारे में ठीक से देख लेना चाहिए।

2- अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाना चाहिए। परीक्षा केंद्र के गेट बंद होने के बाद रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

3- सीटीईटी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी अपने साथ नीले या काले रंग का बॉलप्वाइंट पेन जरूर साथ रखे। परीक्षा खत्म होने से पहले परीक्षा केंद्र से निकलने की अनुमति नहीं होगी।

4- जिन अभ्यर्थियों को मधुमेह की समस्या है उन्हें खाने पीने की चीजें जैसे केला, चॉकलेट, सेब-संतरा आदि ले जाने की अनुमति होगी। हालांकि ये चीजें परीक्षक के पास जमा करानी होंगी।

5- परीक्षा केंद्र में ये चीजें ले जाने की अनुमति होगी- 500मिली की पानी की पारदर्शी बॉटल, एडमिट कार्ड, मूल पहचान पत्र, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी, बॉलप्वॉइंट पेन।

6- परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक अटेंडैंस सबसे ज्यादा जरूरी होगी। इसे पूरा करने से पहले यदि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र छोड़ता है तो उसकी परीक्षा रद्द की जा सकती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments