Home Education & Jobs CTET Result 2023 declared : सीटीईटी रिजल्ट ctet.nic.in पर जारी, यह रहा Direct Link

CTET Result 2023 declared : सीटीईटी रिजल्ट ctet.nic.in पर जारी, यह रहा Direct Link

0
CTET Result 2023 declared : सीटीईटी रिजल्ट ctet.nic.in पर जारी, यह रहा Direct Link

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CTET Result 2023 : सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ctet.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। सीटीईटी का सर्टिफिकेट अब लाइफ टाइम मान्य है। आपको बता दें कि 29 लाख स्टूडेंट्स ने सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में इसका 80 फीसदी स्टूडेंट्स यानी पेपर-1 के लिए 15 लाख और पेपर -2 के लिए 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हए थे। 16 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। अब इसकी आपत्तियों का निस्तारण होते ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होने वाला है। आपको बता दें कि जो उम्मीदवार पेपर-1 देते हैं, वो  पहली से 5वीं कक्षा को पढ़ाने के योग्य होंगे और जो पपेर-2 देते हैं, वो 6 से आठवीं क्लास को पढ़ाने के योग्य होंगे। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में बिहार से चार लाख 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बिहार में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो सीटीईटी में बैठे थे और अब नौकरी के लिए परीक्षा में भी शामिल हुए हैं। इस तरह के  अभ्यर्थियों को अब सीटीईटी का बेसब्री से इंतजार है।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे के बाद शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। 

[ad_2]

Source link