Home Education & Jobs CUET : जेएनयू और डीयू के पीजी कोर्स में दाखिला सीयूईटी से, जामिया को लेकर स्थिति साफ नहीं

CUET : जेएनयू और डीयू के पीजी कोर्स में दाखिला सीयूईटी से, जामिया को लेकर स्थिति साफ नहीं

0
CUET : जेएनयू और डीयू के पीजी कोर्स में दाखिला सीयूईटी से, जामिया को लेकर स्थिति साफ नहीं

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दिल्ली और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय अब परास्नातक के दाखिले सीयूईटी से लेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परास्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुरू में एनटीए की वेबसाइट पर जेएनयू के बारे में जानकारी अपलोड नहीं होने के कारण छात्रों में आक्रोश था। इन लोगों ने इस बारे में जेएनयू प्रशासन से शिकायत भी की थी, लेकिन बाद में जेएनयू की सभी जानकारियां अपलोड कर दी गईं।

जामिया को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं – जामिया मिल्लिया इस्लामिया में स्नातक और परास्नातक के कोर्स में सीयूईटी के माध्यम से दाखिले को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जामिया प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जामिया नई शिक्षा नीति के अनुसार अपने यहां पढ़ाई कराने पर सहमत हो गया है, लेकिन सीयूईटी से दाखिले को लेकर निर्णय अकादमिक और विद्वत परिषद को करना है।

आवेदन 24 जनवरी तक कर सकते हैं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा परास्नातक स्तर पर दाखिले के लिए आयोजित सीयूईटी की आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी तक चलेगी। पीजी दाखिले की प्रवेश परीक्षा के लिए इस वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 25 जनवरी को रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। 27 से 29 जनवरी तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थी 7 मार्च को एनटीए की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आईआईआईटी दिल्ली में डिजाइन सम्मेलन छह से

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली में वन पिक्सल डिजाइन सम्मेलन का आयोजन 6 और 7 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। ह्यूमन सेंटर्ड डिजाइन डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष प्रो. ऋचा गुप्ता का कहना है कि समसामयिक तकनीकों का डिजाइन में योगदान और एआई सहित अन्य उभरते क्षेत्र के प्रमुख बिंदुओं को इसमें साझा किया जाएगा। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ता के अनुभव में कला की स्थिति के बारे में एक संवाद शुरू करना और डिजाइन के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करना है।

[ad_2]

Source link