Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET : सीयूईटी यूजी के आवेदन फरवरी पहले सप्ताह से, जून में...

CUET : सीयूईटी यूजी के आवेदन फरवरी पहले सप्ताह से, जून में होगी PG स्तर की प्रवेश परीक्षा- यूजीसी अध्यक्ष


ऐप पर पढ़ें

CUET 2023 Dates : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2023 की आवेदन प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगी। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीयूईटी यूजी 21 से 31 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। सीयूईटी पीजी के परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे, जबकि सीयूईटी-यूजी के परिणाम जून 2023 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालय जुलाई 2023 के अंत तक सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी के लिए अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और 1 अगस्त 2023 तक अपना शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं।

यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी 2023 का आयोजन जून के पहले या दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है। अगले सप्ताह एनटीए सीयूईटी पीजी 2023 की तिथियां और आवेदन के शेड्यूल की घोषणा करेगा। सीयूईटी पीजी जून 2023 के पहले व दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है।

NTA Calendar 2023: नीट 2023, जेईई मेन और सीयूईटी कैलेंडर की 10 खास बातें

देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों व अन्य विभिन्न विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए इस वर्ष पहली बार सीयूईटी यूजी और पीजी आयोजित की गई थी। यूजी लेवल पर स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने के चलते परीक्षा के आयोजन में दिक्कतें आई थीं। कई बार अन्य परीक्षाओं से डेट क्लैश करने के चलते एग्जाम डेट्स बदलनी पड़ी थी। इस बार एनटीए ने पहले ही प्रवेश परीक्षाक्षों का कैलेंडर जारी कर दिया है ताकि एंट्रेंस टेस्ट निर्बाध तरीके से आयोजित हो सके।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments