Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए...

CUET 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू


CUET 2023: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविश्वविद्यालय) एवं इसके संघटक कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए होगा। यह टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। शैक्षिक सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए छात्रों को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों अथवा दोनों में से किसी एक विषय की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी। इन दोनों भाषाओं से इतर भाषा का विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थी इविश्वविद्यालय में दाखिले से स्वत: वंचित हो जाएंगे। सीयूईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। 12 मार्च की रात नौ बजे तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। 15 से 18 मार्च तक आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया गया है। 30 अप्रैल को केंद्रों सूची जारी की जाएगी। मई के दूसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी होगा। देश के अलग-अलग केंद्रों पर 21 मई से प्रवेश परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और कॉलेजों में स्नातक (बीए, बीएससी गणित व बायो, बीकॉम, बीएएलएलबी, बीएससी होम साइंस, बीएफए, बीपीए ) के तकरीबन 17 हजार सीटों के सापेक्ष प्रवेश होगा। वहीं, आईपीएस के आठ पाठ्यक्रमों के लिए तकरीबन एक हजार सीटों पर प्रवेश होगा। यानी कुल 18 हजार सीटों के सापेक्ष नए सत्र में दाखिला होगा।

दो भाषा वालों को हल करने होंगे 180 प्रश्न

सीयूईटी की ओर से आयोजित होने वाली स्नातक प्रवेश परीक्षा में एक भाषा (अंग्रेजी या हिन्दी) का विकल्प भरने वाले छात्र-छात्राओं को 140 और दोनों भाषा (अंग्रेजी व हिन्दी) का विकल्प भरने वाले छात्रों को 180 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र में तीन खंड (सेक्शन) होगा।

पहला खंड भाषा का होगा, जिसमें प्रत्येक भाषा के 50-50 प्रश्न होंगे। इनमें से 40 का उत्तर देना होगा। एक भाषा का चयन करने वाले छात्र को 50 में 40, दो का चयन करने वालों 100 में 80 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

दूसरा खंड ऐच्छिक विषय का होगा। इसमें 27 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को इन 27 में से अधिकतम छह विषयों का चुनाव कर उससे जुड़े 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

तीसरा खंड जनरल नॉलेज का होगा। इसमें जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता और मात्रात्मक तर्क से जुड़े 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। 75 में से 60 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

बीएएलएलएबी में ऐच्छिक विषय से पूछे जाएंगे प्रश्न

बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा में ऐच्छिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। बीएएलएलबी के लिए लीगल स्टडीज, बीपीए के लिए म्यूजिक परफार्मेंस, बीएफए में फाइन ऑफ आर्ट और बीएससी गृह विज्ञान में गृह विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

बीए : न्यूनतम दो विषयों का विकल्प

इविश्वविद्यालय बीए में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए डोमेन में आठ विषय (अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, मानव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृत,) में से न्यूनतम दो विषयों का चयन करना होगा। चयनित किए गए विषयों से ही प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे।

बीएससी : न्यूनतम दो विषयों का करें चयन

इविश्वविद्यालय में बीएससी गणित में दाखिले के लिए न्यूनतम दो विषयों का चयन करना होगा। इसमें भौतिक, गणित, रसायन कम्प्यूटर साइंस में से कम से दो चयन करना होगा। बीएससी बायो में जीव विज्ञान अनिवार्य रूप से लेना होगा। भौतिक एवं रसायन में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।

बीकॉम : इविश्वविद्यालय में बीकॉम में प्रवेश के लिए छात्र वाणिज्य विषय का चयन करेंगे। इसमें बुक कीपिंग एंड एकाउंटिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे।

पहली बार आईपीएस के आठ पाठ्यक्रम सीयूईटी में शामिल

इविश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) केंद्र के तहत संचालित होने वाले स्नातक स्तर के आठ पाठ्यक्रमों को पहली बार सीयूईटी में शामिल किया गया है। बीसीए, फाइव ईयर बीसीए-एमसीए डाटा साइंस, बीवोक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बीवोक मीडिया प्रोडेक्शन, बीए मीडिया स्टडीज, फाइव ईयर फूड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम, बीवोक फूड प्रोसेसिंग और बीए फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में सीयूईटी के तहत प्रवेश होगा। अब स्नातक स्तर के 14 पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के तहत प्रवेश होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments