
[ad_1]
एनटीए की ओर से आयोजित कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी) की एप्लीकेशन प्रोसेस फरवरी 2023 के पहले सप्ताह से शुरू होगी। यह जानकारी यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने 16 दिसंबर को दी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को ही सीयूईटी एग्जाम की तारीख की भी घोषणा की थी । सीयूईटी परीक्षा 21 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के नतीजे जलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
यूनिवर्सिटीज को सीयूईटी पीजी और यूजी का एडमिशन प्रोसेस जुलाई के अंत तक पूरा करना होगा और एकेडमिक इयर 1 अगस्त को शुरू करना होगा।
आपको बता दें कि कल सीयूईटी की परीक्षा के साथ जेईई मेन की परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी गई थी. जेईई मेन दो चरणों में ली जाएगी। जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा जनवरी में 24, 25,27,28, 29, 30, 31 और एक दो दिन फरवरी रिजर्व तारीख हैं। जेईई मेन की परीक्षा पूर्व की तरह दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में 6, 8, 10, 11, 12 अप्रैल को है। इसकी रिजव्र तारीख 13, 15 अप्रैल है।
[ad_2]
Source link