Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET 2023: विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए छात्रों की कराई जाएगी तैयारी

CUET 2023: विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए छात्रों की कराई जाएगी तैयारी


ऐप पर पढ़ें

CUET 2023: दिल्ली के सरकारी स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की तैयारी कराई जाएगी। इसको लेकर मंगलवार से पहला चरण लागू हो रहा है। इसके तहत छात्रों को ऑनलाइन मॉक टेस्ट के जरिए प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। दूसरा चरण बोर्ड परीक्षा के बाद लागू किया जाएगा।

इस संबंध में शिक्षा निदेशालय द्वारा सर्कुलर जारी किया है। इसके अनुसार, तीन से लेकर 31 जनवरी तक सीयूईटी को लेकर पहला चरण शुरू होगा। सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशक सीयूईटी मॉक टेस्ट अभ्यास सत्र की निगरानी करेंगे। हर सप्ताह स्कूल प्रमुखों को रिपोर्ट देनी होगी।

स्कूलों में कंप्यूटर की उपलब्धता के अनुसार छात्रों के बैच बनाने के निर्देश दिए गए हैं। विषय शिक्षक छात्रों का मॉक टेस्ट को लेकर मार्गदर्शन करेंगे। छात्र आवश्यकता के अनुसार दूसरे विषयों का भी अभ्यास कर सकेंगे। मई महीने में सीयूईटी परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई है। दरअसल, उच्च शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की विश्वविद्यालयों में दाखिला की राह आसान बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments