Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET PG: बदलाव इस बार 4 पेपर कोड ही चुन सकेंगे छात्र

CUET PG: बदलाव इस बार 4 पेपर कोड ही चुन सकेंगे छात्र


ऐप पर पढ़ें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त विवि प्रवेश परीक्षा स्नात्तकोत्तर (सीयूईटी पीजी) में कई बदलाव किये हैं। परीक्षा पैटर्न के साथ पेपर कोड के चयन में भी बदलाव किया गया है। इस बार भाषा और और आचार्य पेपर्स को छोड़कर सीयूईटी पीजी 2024 हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगा।

एनटीए ने सीयूईटी पीजी पेपरों की संख्या घटायी है। छात्र अधिकतम चार टेस्ट पेपर कोड ही चुन सकेंगे। पिछले साल छात्रों को सभी में अधिकतम 20 टेस्ट पेपर कोड चुनने की अनुमति थी, लेकिन अब छात्रों को चार पेपर कोड ही चुन सकेंगे। यही नहीं प्रश्नों की संख्या में भी कमी की गयी है। अब छात्रों को 100 सवालों के जगह 75 सवालों का जवाब देना होगा।

संबंधित विषय का पैटर्न भी एनटीए ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस बार लगभग 195 विश्वविद्यालय में सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। छात्र 24 जनवरी रात 1150 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सात मार्च को एडमिट कार्ड जारी होगा। 11 से 28 मार्च तक ऑनलाइन एग्जाम होगा।

200 रुपये बढ़ गया आवेदन शुल्क इस बार सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी बढ़ा दिया गया है। पिछले साल की तुलना में सभी श्रेणियों के लिए पंजीयन शुल्क में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। मालूम हो कि परीक्षा शहर केंद्रों की संख्या भी 337 से घटाकर 300 कर दी गईहै। वहीं इस बार दो घंटे की परीक्षा को एक घंटे 45 मिनट किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments