ऐप पर पढ़ें
CUET PG 2024: Exam city slip -नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी-2024) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर इस एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि उम्मीदवार के लिए यह डॉक्ययूमेंट जरूरी होता है। सीयूईटी पीजी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करवाती है और 2024-25 के सेशन में पीजी कोर्सेज में इसी के जरिए एडमिशन मिलेगा। अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए आप इसे डाउलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह एडमिट कार्ड नहीं है। इसे उम्मीदवार एडमिट कार्ड न मानें और परीक्षा केंद्र पर इससे एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी किए जाएंगे। इस लिंक पर क्लिक कर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड की जा सकेगी।-https://pgcuet.samarth.ac.in/index.php/site/login
एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन के जरिए उम्मीदवारों को एग्जाम केंद्र के शहर का नाम पता चल जाएगा और वे अपना ट्रेवल प्लान बना सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 157 विषयों के लिए किया जाएगा। इस वर्ष सीयूईटी पीजी के लिए कुल 4,62,589 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9 बजे से 10.45 के बीच और दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर में 12.45 से 2.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। तीसरी शिफ्ट 4.30 से 6.15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
CUET PG 2024: मार्किंग स्कीम
आपको बता दें कि इस एग्जाम में हर सवाल 4 अंक का होगा।
हर सही जवाब के लिए उम्मीदवार को 4 अंक दिए जाएंगे।
हर गलत जवाब के लिए कुल स्कोर में से एक अंक काट लिा जाएगा
आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए पेपर में कुल 75 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे। प्रश्न कुल 300 अंक के होंगे। 20 मार्च को राजनीति विज्ञान, 13 मार्च को इंग्लिश, 11 मार्च को हिस्ट्री ऑफ आर्ट, 13 मार्च को हिस्ट्री, 14 मार्च को फिजिक्स, 21 मार्च को प्राचीन भारतीय इतिहास, 15 मार्च को केमिस्ट्री का एंट्रेंस होगी।