Home Education & Jobs CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आज से, आंसर -की चार अप्रैल को, आपत्ति भी उसी दिन से

CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आज से, आंसर -की चार अप्रैल को, आपत्ति भी उसी दिन से

0
CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आज से, आंसर -की चार अप्रैल को, आपत्ति भी उसी दिन से

[ad_1]

 

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी सोमवार से शुरू हो रहा है। विभिन्न विषयों के लिए सीयूईटी पीजी 28 मार्च तक अलग-अलग तिथि और शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 

आंसर की चार अप्रैल को जारी होगी। उसी दिन से आपत्ति भी शुरू होगी। एक सही जवाब के चार अंक मिलेंगे। गलत पर कुल स्कोर में से एक अंक कटेंगे। आंसर-की दावे की प्रक्रिया के दौरान कसी सवाल के एक से ज्यादा सही उत्तर होते हैं, तो सिर्फ उन्हीं को नंबर मिलेगा जिन्होंने कोई भी सही उत्तर चुना होगा।

तीन पालियों में होगी परीक्षा पहली शिफ्ट सुबह नौ से 10:45 बजे तो दूसरी 12:45 से 2:30 बजे और तीसरा शाम 4:30 से 6:15 बजे तक होगी। अगर किसी गड़बड़ी के कारण कोई सवाल रद्द होता है, तो सभी उम्मीदवार को उसके लिए पूरे अंक मिलेंगे।

फिलहाल एनटीए ने 11, 12 और 13 मार्च की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र pgcuet.samarth.ac.in पर जारी किया है। राज्य के 10 जिलों पटना के साथ आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा 11 से 28 मार्च तक रोजाना तीन शिफ्ट में होगी।

परीक्षा केंद्र में न लेकर जाएं ये चीजें

उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में अपने साथ पsसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज,स्टेशनरी, स्टडी मैटेरियल,  खाने का सामान और पानी, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे चीजें नहीं लेकर जा सकते।

इसी के साथ परीक्षा में जाने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे एनटीए की वेबसाइट  nta.ac.in और pgcuet.samarth.ac.in जरूर चेक करें।

 

[ad_2]

Source link