Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET PG 2024 परीक्षा की तारीखें जारी, इस तिथि को जारी होंगे...

CUET PG 2024 परीक्षा की तारीखें जारी, इस तिथि को जारी होंगे एडमिट कार्ड


नई दिल्ली:

CUET PG 2024 Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) सीयूईटी पीजी 2024 (CUET PG 2024) परीक्षा की तिथियां जारी कर दी है. ये परीक्षा इस बार 11 मार्च को शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए इस बार देशभर के चार लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा का आयोजन 28 मार्च 2024 तक तीन पालियों में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024 तक चली थी. परीक्षा के आवेदनों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक पॉर्टल भी लॉन्च किया था. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में परा-स्नातक यानी मास्टर्स में एडमिशन होता है. साथ ही राज्य, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी जो इस परीक्षा में शामिल होती हैं उनमें भी स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट में निकली टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता

देशभर के 24 शहरों में होगा परीक्षा का आयोजन

बता दें कि 11 मार्च 2024 से शुरू होने वाली CUET PG 2024 परीक्षा 28 मार्च 2024 तक तीन पालियों में आयोजित कराई जाएगी. देशभर के कुल 24 शहरों में इस परीक्षा आयोजन होगा. परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड (सीबीटी) मोड में होगी. इस परीक्षा के लिए इस बार कुल  4,62,589 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. परीक्षा का आयोजन 157 विषयों के लिए किया जा रहा है. वहीं इस बार अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर/विषय चुनने का विकल्प दिया गया था.

तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा, ये है टाइमिंग

सीयूईटी पीजी 2024  परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12.45 बजे शुरू होगी. जो दोपहर 2.30 बजे खत्म होगी. जबकि तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4.30 से 6.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय 105 मिनट यानी पौने दो घंटे का होगा. इस परीक्षा के लिए एनटीए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा.

ये भी पढ़ें: नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर यहां निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

पुरुषों से ज्यादा महिला उम्मीदवारों ने किए आवेदन

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पीजी 2024 के लिए इस साल कुल 4.6 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी जिए गए विवरण के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार महिला उम्मीदवारों ने ज्यादा रजिस्ट्रेशन किया है. इस बार 462586 पंजीकरणों में से 2,47,990 महिला और 2,14,587 पुरुष उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जबकि 2022 में 2,49,332 महिला और 2,09,740 पुरुष उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मंडी परिषद सचिव के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब शुरू होंगे आवेदन

वहीं इस बार उत्तर प्रदेश में इस परीक्षा के लिए कुल 99,717 रजिस्ट्रेशन किये गए हैं. जो किसी दूसरे राज्य की तुलना में सबसे अधिक हैं. वहीं दूसरे नंबर है दिल्ली है. यहां 65,275 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. जबकि केरल से 30,462, बिहार में 28,181 और ओडिशा से 20,873 कैंडिडेट ने आवेदन किया है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments