Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET PG 2024: परीक्षा के दिन इन बातों का रखना है ध्यान,...

CUET PG 2024: परीक्षा के दिन इन बातों का रखना है ध्यान, भूल से भी न बदलें सीट, रद्द हो सकती है उम्मीदवारी


CUET PG 2024 Exam:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 11 मार्च को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट यानी CUET UG 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  पहले ही जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा स्थल का नाम और पता और परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश जैसे महत्वपूर्ण डिटेल्स शामिल हैं।  अब जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं,  वे जान लें, परीक्षा के दिन किन बातों का ध्यान रखना है। आइए पढ़ते हैं, पूरी गाइडलाइंस।

– उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से लगभग 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। ताकि सही समय पर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश में एंट्री मिल जाएं।

CUET PG 2024 admit cards: डायरेक्ट लिंक देखने के लिए यहां करें क्लिक

– उम्मीदवारों को सलाह  दी जाती है, जब वे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करे, तो उसके तुरंत बाद अपनी सीट ले लें। यदि उम्मीदवारों को सीट लेने में देर हो जाती है, तो वे एग्जाम रूम में बताई जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारी को सुनने से चूक सकते हैं।

– उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी उम्मीदवार की पहचान को वेरिफाई भी करेंगे।

–  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे अपनी सीट पर ही बैठे। किसी ओर से अपनी सीट को न बदलें। अगर कोई उम्मीदवार सीट को बदलने की कोशिश करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन्हें उम्मीदवारी रद्द करने का सामना करना पड़ सकता है।

– उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंप्यूटर पर उपलब्ध प्रश्न पत्र एडमिट कार्ड में दर्शाए गए उनके चुने गए विषय के अनुसार है या नहीं। यदि, एडमिट कार्ड का विषय उसके चुने गए विषय से अलग है, तो उम्मीदवार एग्जाम रूम में मौजूद इनविजिलेटर से संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ वे उनसे  किसी भी टेक्निकल मदद, फर्स्ट एड इमरजेंसी सिचुएशन या किसी अन्य जानकारी के लिए इनविजिलेटर से संपर्क कर सकते हैं।

– यदि कोई उम्मीदवार गलत जानकारी देकर एक से अधिक दिन परीक्षा में शामिल होता पाया जाता है, तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उसका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। आपको बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 157 विषयों के लिए सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में प्रवेश परीक्षा  11 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित करेगा।

– नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)उन लोगों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं करेगा जो किसी भी कारण से परीक्षा की निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने में असमर्थ हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments