Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET PG 2024: शुरू हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन, 24 जनवरी है फॉर्म...

CUET PG 2024: शुरू हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन, 24 जनवरी है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख


CUET PG 2024 registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 दिसंबर, 2023 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट  (CUET PG) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार अगले साल होने वाली इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें  वे सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम आवेदन फॉर्म भरना होगा। बता दें, आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2024 है।

खुलेगी करेक्शन विंडों और इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह ध्यान से आवेदन फॉर्म भरें। वहीं एनटीए ने करेक्शन करने का भी मौका दिया है। बता दें, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के तीन दिन बाद यानी 27 जनवरी को करेक्शन विंडों खोल दी जाएगी और 29 जनवरी, 2023 को बंद होगी। वहीं एडवांस सिटी इंटीमेट 4 मार्च को अपलोड की जाएगी और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  7 मार्च, 2023 को जारी किया जाएगा।

CUET 2024 रजिस्ट्रेशन का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक

इस  दिन होगी CUET PG परीक्षा

बता दें, पहले अंदाजा लगाया जा रहा था CUET PG रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर को शुरू हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हुई। आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, CUET PG 2024 परीक्षा अगले साल 11 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसी के साथ परीक्षा समाप्त होने के तीन सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षा का आधिकारिक शेड्यूल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सितंबर 2023 में जारी कर दिया था।  CUET PG 2024 परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।

आवेदन फीस

एनटीए ने पिछले साल की तुलना में सभी कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और ओबीसी,ईडब्ल्यूएस के तहत उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

CUET 2024 Registration- इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2-  होम पेज पर “CUET PG 2024 registration link” (लिंक एक्टिव हो गया है) पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब मांगी गई शैक्षणिक जानकारी और मांगे गए सही साइज में डॉक्यूटमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।

स्टेप 4-  अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 5-  सभी डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।

स्टेप 6- आप चाहे तो आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments