
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
CUET PG Result 2023: सीयूईटी पीजी रिजल्ट आज रात या कल सुबह घोषित कर दिया जाएगा। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एनटीए आज रात या कल सुबह सीयूईटी पीजी रिजल्ट घोषित करने की योजना बना रहा है। अपडेट के लिए कृपया एनटीए वेबसाइट पर जाएं।’ उम्मीद की जा रही है कि अब रिजल्ट कुछ ही घंटों बाद जारी कर दिया जाएगा। एनटीए सीयूईटी पीजी परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक साइट cuet.nta.nic पर जाकर चेक किया जा सकेगा।
पीजी कोर्सेज में दाखिला चाह रहे करीब 8.7 लाख अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इस साल सीयूीटी पीजी परीक्षा 5 से 17 जून और 22 से 30 जून के बीच देश भर के 295 शहरों और भारत के बाहर 24 शहरों में आयोजित किया गया था।
इस बार 140 से ज्यादा विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला सीयूईटी पीजी एग्जाम के आधार पर दे रहे हैं। जो भी स्टूडेंट्स इन यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में एडमिशन चाहता है, उसे सीयूईटी पीजी क्वालिफाई करना होगा।
कैसे कैलकुलेट होगा सीयूईटी स्कोर
प्रत्येक सेशन के लिए सीयूईटी पीजी परिणाम की गणना रॉ स्कोर और परसेंटाइल स्कोर के रूप में की जाएगी। सभी सत्रों के परसेंटाइल स्कोर को मिला दिया जाएगा और इसे एनटीए स्कोर कहा जाएगा।
CUET PG Result 2023: यूं चेक कर सकेंगे सीयूईटी पीजी रिजल्ट
– आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
– CUET PG Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें। सबमिट करें।
– सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लें।
[ad_2]
Source link