Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET UG के लिए आवेदन हैं शुरू, एनटीए पोर्टल पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय...

CUET UG के लिए आवेदन हैं शुरू, एनटीए पोर्टल पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय नहीं, कैसे करें आवेदन


ऐप पर पढ़ें

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 2024 पंजीकरण प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 मार्च तय की गई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 से कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट के जरिए प्रवेश हो रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि एनटीए यूजी पंजीकरण पोर्टल पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नाम नहीं दिख रहा है।

एनटीए सीयूईटी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में आवेदकों को अपने व्यक्तिगत विवरण भरने की आवश्यकता होती है। उसके बाद उनकी शैक्षणिक योग्यताएं और इसके अलावा उम्मीदवारों को ड्रॉप-डाउन सूची से उन विश्वविद्यालयों को चुनने की आवश्यकता होती है जिनके लिए वे सीयूईटी यूजी 2024 के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं। विश्वविद्यालय चुनने की प्रक्रिया में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नाम नहीं दिख रहा है। ऐसे में छात्र परेशान हैं कि क्यों इविवि नाम नहीं है। छात्रों ने यह भी कहा कि इस बाबत किससे जानकारी ली जाए अथवा यह गड़बड़ी कितने दिन में सही हो जाएगी, यह बताने वाला कोई नहीं है। हालांकि इस प्रकरण इविवि प्रशासन ने कुछ कहने से मना कर दिया है।

यूजी के 17 कोर्स सीयूईटी में शामिल

इविवि में स्नातक के 17 पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के जरिए प्रवेश होगा। इविवि एवं कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रमों में तकरीबन 17 हजार सीटें हैं। इसमें इविवि में सात और संघटक कॉलेजों की 10 हजार सीटें हैं। इसमें बीएएलएलबी, बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएफए समेत यूजी के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों को सीयूईटी से शामिल किया गया है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments