Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET-UG के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं: UGC Chief

CUET-UG के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं: UGC Chief


ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज  के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET UG ) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। योग्य उम्मीदवार 26 मार्च, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों में लोकसभा चुनावों को देखते हुए परीक्षा की तारीखों को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है। लोकसभा चुनावों के कारण पहले कहा जा रहा था कि इनकी तारीखों में बदलाव हो सकता है। यूजीसी के चेयरमैन ने कहा है कि  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 3 मई से 15 मई तक आयोजित किएजाएंगे। ऐसा उन्होंने पहले कहा था और अब भी परीक्षा की तारीखों में बदलाव नहीं किया गया है।

इस साल से CUET UG परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड (पेन और पेपर + सीबीटी) में किया जाएगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब हाइब्रिड मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस साल CUET UG के  आवेदन फॉर्म में अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन वाले विषयों के लिए, परीक्षा ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (OMR) फॉर्मेट का इस्तेमाल करके पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, और अन्य विषयों  के लिए परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनटीए तय करेगा कि कौन सी परीक्षाएं पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी।

जो उम्मीदवार सीयूईटी-यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे 26 मार्च तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए यह एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। पिछले साल में, CUET-UG के लिए लगभग 14.9 लाख रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए थे।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments