Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET UG में 100 पर्सेंटाइल स्कोर, जानें कौन हैं डीयू के SRCC...

CUET UG में 100 पर्सेंटाइल स्कोर, जानें कौन हैं डीयू के SRCC में दाखिले का सपना देखने वाली मुस्कान; मां स्कूल की टीचर


ऐप पर पढ़ें

CUET UG Result: अगर आपमें कुछ करने का जज्बा है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली दिल्ली की मुस्कान नैयर ने। मुस्कान ने 15 जुलाई को जारी किए गए CUET UG के नतीजे में बेहतरीन स्कोर हासिल किया। मुस्कान ने इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, अकाउंट्स और बिजनेस स्टडीज में 100 पर्सेंट स्कोर हासिल किए। आइए जानते हैं कहां लेना चाहती हैं मुस्कान एडमिशन और क्या हैं उसके सपने।

परिवारिक विरासत जारी रखना चाहती है मुस्कान

मुस्कान अब अपने परिवार की विरासत को आगे ले जाते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला लेना चाहती है। बता दें कि मुस्कान के पिताजी और दादाजी, दोनों एसआरसीसी के पूर्व छात्र रहे हैं। भविष्य में मुस्कान का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है। वहीं दूसरी ओर मुस्कान की दूसरी प्राथमिकता डीयू के हिंदी कॉलेज और तीसरी प्राथमिकता हंसराज कॉलेज है। 

मां प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं 

इससे पहले मुस्कान सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स में 96 पर्सेंट अंक हासिल किए हैं। जबकि कॉलेज एंट्रेंस टेस्ट में गणित विषय में मुस्कान ने 95 पर्सेंट अंक हासिल किए। मुस्कान अपनी सफलता का राज नियमित पढ़ाई और मॉक टेस्ट श्रृंखला को देती है। बता दें कि मुस्कान के पिता वर्तमान में केयर इंडिया में सीएफओ के पद पर हैं जबकि उनकी मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं।

(फोटो क्रेडिट- srcc.edu)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments