Home Education & Jobs CUET UG 2023: आगे बढ़ी आवेदन करने की तारीख, अब 30 मार्च तक भरें फॉर्म

CUET UG 2023: आगे बढ़ी आवेदन करने की तारीख, अब 30 मार्च तक भरें फॉर्म

0
CUET UG 2023: आगे बढ़ी आवेदन करने की तारीख, अब  30 मार्च तक भरें फॉर्म

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (यूजी) – 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। यूजीसी प्रमुख ने आज घोषणा की कि सीयूईटी आवेदन जमा करने और आवेदन फीस भुगतान की समय सीमा 30 मार्च है। इससे पहले, आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 12 मार्च  2023 तय की गई थी।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वह  सीयूईटी यूजी की आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें,  सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाली है। सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन फॉर्म में करेक्शन की विंडो 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक एक्टिव रहेगी। सीयूईटी 2023 के लिए एग्जाम सिटी 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

इतनी है आवेदन फीस

सीयूईटी यूजी 2023 के लिए उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर फीस लिया जाएगा। अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को तीन विषयों के लिए 750 रुपये, 7 विषयों तक के लिए 1500 रुपये और 10 विषयों तक के लिए 1750 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी।

[ad_2]

Source link