Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET UG 2023: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कोटे से दाखिले के लिए हिंदी...

CUET UG 2023: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कोटे से दाखिले के लिए हिंदी व अंग्रेजी भाषा की नहीं होगी अनिवार्यता


ऐप पर पढ़ें

CUET UG 2023: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं इसके संघटक कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए छात्रों को हिंदी व अंग्रेजी दोनों अथवा दोनों में से किसी एक विषय की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी। लेकिन अरबी, फारसी उर्दू कोटे के तहत दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को हिंदी व अंग्रेजी भाषा की अनिवार्यता नहीं होगी। छात्र भाषा के लिए इन्हीं तीनों में किसी एक का चयन कर सकेंगे। अरबी, फारसी और उर्दू कोटे के प्रवेश के लिए इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने अहम बदलाव किया है।

पहला खंड भाषा का होगा, जिसमें हिंदी व अंग्रेजी के पचास प्रश्न पूछे जाएंगे। इस खंड में कोटे के अभ्यर्थी उर्दू, फारसी व अरबी में किसी एक भाषा का चयन कर उनके पचास प्रश्नों के उत्तर देंगे। दूसरा खंड डोमेन से प्रश्न पूछे जाएंगे। डोमेन में आठ विषय (अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, मानव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृत,) में से न्यूनतम दो विषयों का चयन करना होगा। इसमें 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। तीसरा खंड जनरल नॉलेज का होगा। इसमें जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता और मात्रात्मक तर्क से जुड़े 60 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

यह भी पढ़ें- CUET 2023 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि कोटे के अभ्यर्थियों के लिए हिंदी व अंग्रेजी भाषा की अनिवार्यता नहीं होगी। वह उर्दू, अरबी व फारसी भाषा में से किसी एक का चयन कर सकेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments