Home Education & Jobs CUET UG 2023: सीयूईटी आंसर की पर यूजीसी अध्यक्ष ने दिया अपडेट, आपत्ति शुल्क पर मिली बड़ी राहत

CUET UG 2023: सीयूईटी आंसर की पर यूजीसी अध्यक्ष ने दिया अपडेट, आपत्ति शुल्क पर मिली बड़ी राहत

0
CUET UG 2023: सीयूईटी आंसर की पर यूजीसी अध्यक्ष ने दिया अपडेट, आपत्ति शुल्क पर मिली बड़ी राहत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CUET UG 2023 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने आज सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए छात्रों को सूचित किया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर सीयूईटी यूजी की रिवाइज्ड आंसर की जल्द ही जारी की जा रही है। उन्होंने आंसर की पर लिए जा रहे आपत्ति शुल्क के बारे में भी बड़ी राहत का ऐलान किया है। 

उन्होंने कह, ” यद्यपि आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने का समय निकल चुका है, इसके बावजूद भी अभ्यर्थी इस संशाधित आंसर की पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर जा सकते हैं।”

सीयूईटी यूजी 2023 की प्रोविजनल आंसर की 29 जून 2023 को जारी की गई थीं। अभ्यर्थियों से 1 जुलाई 2023 तक आपत्तियां मांगी गई थीं। वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर दो जुलाई से ही मैसेज प्रदर्शित किया जा रहा है कि रिवाइज्ड आंसर की उप्लब्ध हैं।

एक बार सभी पेपरों की रिवाइज्ड आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ‘आंसर की’ के प्रश्नों या उनके उत्तर पर अभ्यर्थियों से फीडबैक मांगा जाएगा। एनटीए के विषय विशेषज्ञ इन आपत्तियों का रिव्यू करेंगे इसके बाद फाइनल ‘आंसर की’ के लिए उसी हिसाब से तैयारी करेंगे। सीयूईटी यूजी का रिजल्ट फाइनल आंसर के आधार पर ही जारी किया जाएगा।

सीयूईटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2023 को जारी किया जाना संभावित है। 

[ad_2]

Source link