ऐप पर पढ़ें
CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन है, जिन्होंने आवेदन नहीं किया है, वो आज आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो नहीं खोली जाएगी। इससे पहले एनटीए ने दोबारा से रजिस्ट्रेशन की विंडो खोल दी थी। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जमा किए जा सकते हैं। आवेदन फॉर्म लास्ट डेट को रात 11 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क भी रात 11:30 बजे तक जमा कराया जा सकता है।
अभी तक 14 लाख उम्मीदवारों ने सीयूईटी के लिए आवेदन किया है। अब आवेदन तिथि तीन दिन और बढ़ाए जाने के बाद इन उम्मीदवारों की संख्या और भी बढ़ सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले कई यूनिवर्सिटीज ने यूजीसी को पत्र लिखकर आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद फिर से आवेदन की विंडो खोली गई थी। सीयूईटी से जुड़ी बाकी शर्तें व नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस परीक्षा का 30 अप्रैल तक एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन भी जारी हो जाएगी, वहीं एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी से शुरू हो गए थे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च रखी गई थी।