ऐप पर पढ़ें
CUET UG 2024: केंद्रीय विश्वविद्यालों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2024) अंडरग्रेजुएट में नामांकन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार नामांकन में छात्रों की संख्या के अनुसार ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा होगी। सीयूईटी यूजी में 15 विषयों की परीक्षा एक दिन में होगी। जिस विषय में डेढ़ लाख से अधिक आवेदन होगा, उसमें ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च है। 29 मार्च तक आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा। इसके बाद 30 अप्रैल को परीक्षा के लिए शहर की घोषणा होगी। वहीं मई के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन 15 मई से 31 मई के बीच कराया जाएगा। वहीं रिजल्ट 30 जून को घोषित होगा।
किन-किन विषयों में ऑफलाइन परीक्षा होगी और कौन से विषय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के दायरे में आएंगे?
इसका फैसला छात्रों के द्वारा किए गए आवेदनों पर निर्भर करेगा। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया है कि दो वर्षों के आवेदनों को देखें तो 12 से लेकर 15 विषयों की परीक्षा ऑफलाइन हो सकती हैं। इनमें विज्ञान के विषय में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान और कंप्यूटर साइंस शामिल हैं। वहीं कला में इतिहास, राजनीति विज्ञान और कॉमर्स में बिजनेस स्टडीज, अकाउंट्स जैसे विषय शामिल है। भाषा में अंग्रेजी व हिन्दी शामिल हैं। इन सभी विषयों में आवेदन ज्यादा आते हैं। इस कारण इन विषयों में ऑफलाइन परीक्षा एक दिन में ही हो सकेगी।
जिन विषयों में ऑफलाइन परीक्षा होगी, उनमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी नहीं अपनानी होगी। ऑफलाइन परीक्षा के लिए स्कूलों और कॉलेजों में केंद्र बनाए जा सकेंगे और इससे दूर-दराज के छात्रों को परीक्षा के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद परीक्षा के लिए फाइनल डेटशीट जारी की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) उन विषयों की परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन एंड पेंसिल पैटर्न में करेगी, जिनमें बहुत ज्यादा आवेदन होंगे। बता दें, वर्तमान में आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह फॉर्म भर सकते हैं।