CUET UG 2024 Registration: कक्षा 12वीं पूरी होने के बाद, अगर किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए होने वाली CUET UG 2024 परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है, आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है। एक बार आवेदन शुरू हो जाने के बाद उम्मीदार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने यूजीसी के अध्यक्ष जगदेश कुमार के हवाले से बताया कि आवेदन प्रक्रिया सोमवार शाम या मंगलवार को शुरू होगी।
CUET UG 2024 Registration: Direct Link
एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, CUET UG 2024 का आयोजन 15 मई 2024 से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और ये 13 अलग-अलग भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, असमिया, उड़िया, पंजाबी, मराठी, गुजराती, मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और उर्दू में भाषा में आयोजित की जाएगी।
बता दें, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय, राज्य, डीम्ड, निजी और अन्य विश्वविद्यालयों सहित 250 से अधिक विश्वविद्यालय, CUET के मार्क्स के आधार पर यूजी कोर्सेज में एडमिशन देते हैं। बता दें, पिछले साल, CUET(UG) – 2023 लगभग 14,99,790 छात्रों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड आयोजित किया गया था।
इस साल से परीक्षा में हो सकते हैं ये बदलाव
आपको बता दें, इस साल CUET UG के लिए कुछ बदलाव होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस साल से अंडरग्रेजुएट यूनिवर्सिटी कोर्सेज के लिए एंट्रेंस परीक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव पेश कर सकती है, जिसमें कंप्यूटर-आधारित से हाइब्रिड मोड में स्विच करना और उम्मीदवार द्वारा चुने जाने वाले विषयों की संख्या में कमी शामिल है। वहीं, CUET-UG के पेपर का आयोजन एक ही शिफ्ट में किए जाने की उम्मीद है। वहीं इस साल से नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया समाप्त किया जा सकता है
CUET UG 2024 registration: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भर सकेंगे आवेदन फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- वेबसाइट पर “CUET UG 2024 registration” लिंक देखें और यदि आप पहली बार आवेदन करने रहे हैं तो एक नया अकाउंट बनाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा और लॉग इन आईडी, पासवर्ड प्राप्त करना होगा।
स्टेप 3- अब लॉग इन आईडी, पासवर्ड दर्ज कर आवेदन फॉर्म तक पहुंचे और इसे भरना शुरू कर दें।
स्टेप 4- जो भी जानकारियां मांगी जाती है, उसे ध्यान से भरें।
स्टेप 5- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 6- सभी डिटेल्स भरने के बाद आप आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 7- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
स्टेप 8- आप चाहें तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।