ऐप पर पढ़ें
CUET UG 2024 Exam: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी CUET UG 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 मार्च 2024 रात 11:50 बजे तक है। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पहले ही बता दिया था कि CUET UG परीक्षा 15 से 31 मई तक आयोजित की जाएगी और परिणाम 30 जून को घोषित किए जाएंगे। हालांकि ये तारीखें अस्थाई हैं।
वहीं यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी का शेड्यूल लोकसभा चुनाव के शेड्यूल के आधार पर बदला जा सकता है। बता दें, भारत में 18वीं लोकसभा के चुनाव शुरू होने वाले हैं और जिसके शेड्यूल की घोषणा इस महीने होने की संभावना है। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 की तारीखों को अंतिम रूप देगा।
इस साल परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है। इस साल से एनटीए हाइब्रिड मोड में CUET UG आयोजित करेगा। जिसका मतलब ये है कि CUET UG के आवेदन फॉर्म में अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन वाले विषयों के लिए, परीक्षा ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (OMR) फॉर्मेट का इस्तेमाल करके पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, और अन्य विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित बनी रहेगी। इसी के साथ CUET UG के लिए जहां पहले छात्र 10 विषयों का चयन कर सकते थे, वहीं अब 10 विषयों की संख्या को घटाकर 6 कर दिया है।
जानें- क्यों आयोजित की जाती है CUET UG परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय, राज्य, डीम्ड, निजी और अन्य विश्वविद्यालयों सहित 250 से अधिक विश्वविद्यालय, CUET के मार्क्स के आधार पर यूजी कोर्सेज में एडमिशन देते हैं। बता दें, पिछले साल, CUET(UG) – 2023 लगभग 14,99,790 छात्रों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड आयोजित किया गया था।