Home Education & Jobs CUET UG Result 2023: इस सप्ताह जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट, जानें कैसे मिलेगा अब यूनिवर्सिटी व कॉलेज में एडमिशन

CUET UG Result 2023: इस सप्ताह जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट, जानें कैसे मिलेगा अब यूनिवर्सिटी व कॉलेज में एडमिशन

0
CUET UG Result 2023: इस सप्ताह जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट, जानें कैसे मिलेगा अब यूनिवर्सिटी व कॉलेज में एडमिशन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सीयूईटी यूजी 2023 का रिजल्ट इस सप्ताह जारी होगा। कुछ दिनों पहले यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने घोषणा की थी कि 15 जुलाई तक सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।  परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीयूईटी रिजल्ट के बाद अब इसके स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाली सभी यूनिवर्सिटीज यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। आंसर-की जारी की जा चुकी है जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 जुलाई तक का समय दिया गया था। इस साल 155 सवालों को ड्राप कर आंसर की जारी की गई थी। सीयूईटी की परीक्षा 17 जून तक आयोजित की गई थी।  

सीयूईटी यूजी 2023 के लिए करीब 15 लाख आवेदन मिले थे। पिछले साल की तुलना में यह 41 फीसदी अधिक थे। सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए मिले। इसके बाद बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन उत्तर प्रदेश से मिले। इसके बाद दिल्ली और बिहार से आवेदन प्राप्त हुए। 

कैसे मिलेगा अब स्टूडेंट्स को दाखिला

जो यूनिवर्सिटीज सीयूईटी स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला दे रही हैं, वे सभी यूनिवर्सिटी अब सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगी। यूनिवर्सिटी अब अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया चलाएगी। सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। स्टूडेंट्स को इन यूनिवर्सिटीज की काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा। डीयू ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स ने कोर्सेज की जो चॉइस व प्रेफरेंस भरे हैं और जो उसका सीयूईटी स्कोर आएगा, यूनिवर्सिटीज उसके आधार पर रैंक लिस्ट जारी करेगी।

[ad_2]

Source link