Home Education & Jobs CUET UG Result 2023: NTA अधिकारी ने बताया, कब तक आएगा सीयूईटी रिजल्ट

CUET UG Result 2023: NTA अधिकारी ने बताया, कब तक आएगा सीयूईटी रिजल्ट

0
CUET UG Result 2023: NTA अधिकारी ने बताया, कब तक आएगा सीयूईटी रिजल्ट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) 17 जून तक जारी रहेगी और 65,000 से अधिक परीक्षार्थियों को अभी परीक्षा देनी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्नातक प्रवेश परीक्षा की अवधि को दूसरी बार आगे बढ़ाया गया है। पहले परीक्षाएं 21 मई से 31 मई तक होनी थीं और इस अवधि को बाद में बढ़ाकर सात जून तक कर दिया गया था। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अब नौ जून से 11 जून के लिए दाखिला पत्र जारी किए हैं।

     

एनटीए परीक्षा के अगले दौर की तारीखों की जल्द ही घोषणा करेगा। परिणाम जुलाई में घोषित होने की उम्मीद है।

परीक्षाएं 17 जून तक जारी रहने की संभावना है और इनमें से अधिकतर परीक्षाएं जम्मू-कश्मीर और झारखंड में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा समाप्त होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर परिणाम आने की उम्मीद है।

    

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”मूल कार्यक्रम के अनुसार, परिणाम 20 जून के आसपास आने की उम्मीद थी, जो अब संभवत: जुलाई के पहले सप्ताह के आसपास घोषित किया जाएगा।”

आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी 2023 के लिए करीब 15 लाख आवेदन मिले थे। पिछले साल की तुलना में यह 41 फीसदी अधिक हैं। सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए मिले हैं। इसके बाद बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन उत्तर प्रदेश से मिले हैं। इसके बाद दिल्ली और बिहार से आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

[ad_2]

Source link