Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCUET : क्या सीयूईटी से होंगे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले, पिछली बार...

CUET : क्या सीयूईटी से होंगे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले, पिछली बार सैकड़ों सीटें चली गई थीं खाली


ऐप पर पढ़ें

देशभर के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाले सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई जो मार्च के तीसरे हफ्ते में समाप्त हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर इलाहाबाद विश्वविद्यालय को लेकर यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उसमें सीयूईटी से प्रवेश होगा या विश्वविद्यालय स्तर पर सीधे आवेदन लिए जाएंगे। हालांकि सीयूईटी के जरिए जिन विश्वद्यालयों में प्रवेश होना है उस सूची में इविवि का नाम भी शामिल है।

पिछले दिनों हुई कार्यपरिषद की बैठक में यह मुद्दा रखा गया था कि इविवि में सीयूईटी के जरिए स्नातक में प्रवेश लिए जाए या विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर से प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए। पहले इविवि अपने स्तर से ही स्नातक में प्रवेश लेता था लेकिन सीयूईटी शुरू होने के बाद अखिल भारतीय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई तो सत्र पिछड़ने लगा। जिन संस्थानों में प्रवेश के लिए हजारों छात्र लाइन लगाए रहते थे वहां सीधे प्रवेश लेने के बावजूद सैकड़ों सीटें खाली चली गईं। इसी का नतीजा है कि इविवि और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक का सत्र काफी पिछड़ गया है। 

सत्र को पटरी पर लाने के लिए ही कार्यपरिषद में यह विषय रखा गया था। हालांकि इस मसले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है। दूसरी ओर इविवि में प्रवेश के इच्छुक छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि विश्वविद्यालय को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए। सीयूईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च और त्रुटि संशोधन की आखिरी तारीख 28 मार्च है। प्रवेश परीक्षा 15 से 31 मई के बीच प्रस्तावित है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments