स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको कोई परेशानी होने ही नहीं वाली है। इस एसी में Copper Condenser मिलता है जो कूलिंग के लिहाज से काफी बेहतर साबित होता है। साथ ही कॉपर कंडेंसर की दूसरी खासियत होती है कि ये आसानी से रिपेयर भी किया जा सकता है। इस AC में R-32 Gas का इस्तेमाल किया जाता है जो कूलिंग के लिहाज से भी काफी बेहतर साबित होती है।
Daikin Standard Series 1.5 Ton (3 Star) Split AC को आप Vijay Sales से ऑर्डर कर सकते हैं। इस एसी की MRP 55,600 रुपए है। साथ ही 32% Discount के बाद 37,800 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी आपको मिल रहे हैं। HSBC से पेमेंट करने पर 7.5% Instant Discount मिल रहा है। इस AC की 3 Star Energy Rating है। साथ ही ये Dry Mode Function के साथ आता है।