Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeNationalDarang, Himachal Pradesh Election Result Live: दरंग सीट पर क‍िसकी लगेगी लॉटरी?...

Darang, Himachal Pradesh Election Result Live: दरंग सीट पर क‍िसकी लगेगी लॉटरी? कुछ देर में हो जाएगा खुलासा


Darang Assembly Election Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की दरंग विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Darang Vidhansabha Election) की वोटों की ग‍िनती शुरू हो गई है. दरंग सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.

मंडी जिला के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्रों में से दरंग सीट (Darang Seat) भी अपनी खास जगह बनाए हुए है. भाजपा ने यहां से अपने सीट‍िंग व‍िधायक जवाहर ठाकुर का ट‍िकट काटकर पूरण चंद ठाकुर (Puran Chand Thakur) को चुनावी दंगल में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने अपने कद्दावर नेता और पुराने चेहरे कौल स‍िंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) और आम आदमी पार्टी ने सुनीता ठाकुर (AAP Sunita Thakur) को चुनावी दंगल में उतरने का मौका द‍िया है.

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल चुनाव में पिछली बार कौन सा एग्जिट पोल रहा था सबसे सटीक, इस बार क्या जता रहा अनुमान

आपके शहर से (मंडी)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

बताते चलें क‍ि साल 2017 के चुनाव में भाजपा के जवाहर ठाकुर ने कांग्रेस के कौल स‍िंह ठाकुर को 6,541 मतों के अंतराल से हराया था. कौल स‍िंह को दूसरे नंबर पर रहते हुए 24,851 मत प्राप्‍त हुए थे जोक‍ि कुल पड़े वोटों का 38.05% रहा. भाजपा के जवाहर ठाकुर और कांग्रेस के कौल स‍िंह के बीच 2007 से शह मात का खेल चलता रहा है. 2012 व 2007 के दोनों चुनाव कांग्रेस के कौल स‍िंह ने ही जीते थे.

गौर करने वाली बात यह है क‍ि कांग्रेस के कौल स‍िंह इस सीट से अब तक कुल आठ बार चुनाव जीत चुके हैं. कौल स‍िंह ने साल 1982, 1985, 1993, 1998 और 2003 के सभी चुनाव भी अपने नाम क‍िए हैं. हालांक‍ि 1977 का चुनाव कौल स‍िंह ने जेएनपी के ट‍िकट पर जीता था और दूसरे नंबर पर रहे न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी दीना नाथ गौतम को 531 मतों के मार्ज‍िन से हराया था. इस सीट पर भाजपा स‍िर्फ 1990 का ही चुनाव जीत पाई थी. भाजपा के दीना नाथ गौतम ने यह चुनावी जीता था. इसके बाद के 2012 तक के सभी चुनावों को कांग्रेस के कौल स‍िंह अपने नाम करते आए. लेक‍िन 2017 में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई थी.

दरंग व‍िधानसभा सीट पर हैं इतने वोटर्स
दरंग व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 90384 है. इसमें पुरूष मतदाता 45688 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 44696 है. इसके अलावा 1141 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 91525 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

मंडी लोकसभा पर उप-चुनाव में कांग्रेस का कब्‍जा
दरंग व‍िधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) के अंतर्गत आती है. 2014 और 2019 के चुनाव BJP के रामस्वरूप शर्मा ने ही जीते थे. मंडी लोकसभा क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के राम स्वरूप शर्मा को 647,189 मत और कांग्रेस के आश्रय शर्मा को 241,730 मत प्राप्‍त हुए थे. लेक‍िन भाजपा के राम स्‍वरूप की मृत्‍यु होने के बाद 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर उप-चुनाव हुए थे ज‍िसमें कांग्रेस की प्रत‍िभा स‍िंह को 3,65,650 वोट और भाजपा के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को 3,56,884 मत प्राप्‍त हुए थे. उप-चुनाव में प्रतिभा स‍िंह ने भाजपा के ठाकुर को 8,766 मतों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी.

Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Elections



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments