[ad_1]
नई दिल्ली:
David Warner : बिग बैश लीग 2023-24 की शुरुआत हो चुकी है, जहां एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. आपने आज तक क्रिकेटर्स को पवेलियन से निकलकर मैदान पर आते देखा होगा, लेकिन वीडियो में जरा देखिए कैसे वॉर्नर सीधे हैलीकॉप्टर से मैदान पर उतर रहे हैं….
David Warner का वीडियो वायरल
Sri Lankan sports minister has requested Jay Shah to host a few IPL games in Sri Lanka. [Sports Pavillion] pic.twitter.com/vuZTKprMOy
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2024
डेविड वॉर्नर (David Warner) जब भी मैदान पर होते हैं, तो फैंस को एंटरटेन करते ही रहते हैं. कभी अपने गेम से, तो कभी अपने अनोखी हरकतों से. अब वॉर्नर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हैलीकॉप्टर से मैदान पर उतरते दिख रहे हैं. असल में, वॉर्नर के भाई की शादी थी, जिसे अटैंड करने के लिए गए हुए थे और वहीं से डायरेक्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे. उनके इस अंदाज को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. बीबीएल ने खुद अपने ऑफिशियल पेज पर इसका वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : गिल की गलती से रन-आउट होने के बाद क्या बोले रोहित? बयान जीत लेगा आपका दिल….
टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने हाल ही में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला और साथ ही वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. अब वॉर्नर सिर्फ टी-20 इंटरनेशनल के लिए अवेलेवल रहेंगे. इतना ही नहीं वॉर्नर दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीगों में भी हिस्सा लेते नजर आएंगे. वॉर्नर की BBL टीम सिडनी थंडर ने अब तक 2023-2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा.
[ad_2]
Source link