Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर दिए जाने का दावा
Dawood Ibrahim (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
Dawood Ibrahim: मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर है. दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को कराची में जहर दिया गया है. बता दें कि भारत का मोस्ट वांटेड 65 वर्षीय दाऊद वैश्विक स्तर पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए काफी सालों से पाकिस्तान में रह रहा है. दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को एक अज्ञात शख्स ने कराची में जहर दे दिया. जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई.
तबियत बिगड़ने के बाद उसे कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर दाऊद इब्राहिम को जहर देने का दावा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का सबसे मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम, संगठित अपराध, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है. इसके अलावा वह साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों का भी मास्टरमाइंड है, इन धमाकों में 250 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे.
First Published : 18 Dec 2023, 06:59:13 AM