Home Entertainment Dayanand Shetty B’day: इंजरी के बाद स्पोर्ट्समैन से बन गए ‘इंस्पेक्टर दया’, CID ने दी नई पहचान

Dayanand Shetty B’day: इंजरी के बाद स्पोर्ट्समैन से बन गए ‘इंस्पेक्टर दया’, CID ने दी नई पहचान

0
Dayanand Shetty B’day: इंजरी के बाद स्पोर्ट्समैन से बन गए ‘इंस्पेक्टर दया’, CID ने दी नई पहचान

[ad_1]

हाइलाइट्स

पैर में चोट के कारण छोड़नी पड़ी थी खेलों की दुनिया.
थिएटर और एडशूट भी कर चुके हैं दयानंद.

मुंबई. जिंदगी में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. कई बार सोचते कुछ हैं और होता कुछ है. ऐसा ही कुछ हुआ था एक्टर दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) के साथ. दयानंद स्पोर्ट्समैन थे और डिस्कस थ्रो के चैम्पियन थे लेकिन उनकी किस्मत में एक्टिंग करना लिखा था. दयानंद आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए, उनके खिलाड़ी से इंस्पेक्टर दया (Inspector Daya) बनने की कहानी जानने की कोशिश करते हैं.

दयानंद शेट्टी का जन्म 11 दिसम्बर 1969 को कर्नाटका के एक गांव में ​हुआ था. शुरुआती पढ़ाई के बाद दयानंद ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था. दयानंद ने कभी एक्टिंग की तरफ कॅरियर नहीं सोचा था. उन्हें शुरू से ही खेलों का शौक था. वे शॉट पुट और डिस्कस थ्रो प्लेयर थे और इसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था. वे डिस्कस थ्रो में महाराष्ट्र से चैम्पियन रह चुके हैं. लेकिन पैर में चोट के कारण उन्हें खेलों की दुनिया से दूर होना पड़ा.

‘जब दया का हाथ पड़ता है…’
खेल दुनिया से दूर होने के बाद थिएटर और कमर्शियल की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद 1998 में उन्होंने टीवी शो ‘सीआईडी’ (CID) के लिए ऑडिशन दिया और उनका सलेक्शन हो गया. उन्होंने नहीं सोचा था कि यही उनके कॅरियर का टर्निंग पॉइंट साबित होगा. शो में उन्हें ‘इंस्पेक्टर दया’ का किरदार दिया गया. उनकी पर्सनैलिटी पर ‘इंस्पेक्टर दया’ का किरदार काफी सूट हुआ और वे हर ​घर में पहचाने जाने लगे. शो के डायलॉग ‘दया कुछ तो गड़बड़ है’ और ‘जब दया का हाथ पड़ता है तो मुंह के अंदर दांतों से प्यानो बजने लगता है’ काफी हिट भी हुआ.

टीवी के अलावा दयानंद ने फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने ‘जॉनी गद्दार’, ‘रनवे’, ‘सिंघम रिटर्न’ जैसी फिल्में कीं. अब जल्द ही दयानंद फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं.

Tags: Birthday special, CID, Dayanand Shetty

[ad_2]

Source link