Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeSportsDC vs KKR: दिल्ली ने जीता टॉस, कोलकाता पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी...

DC vs KKR: दिल्ली ने जीता टॉस, कोलकाता पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11


DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि केकेआर ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. अनुकूल रॉय की वापसी हुई है.

दिल्ली और कोलकाता की प्लेइंग 11:

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (डब्ल्यू), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.

DC इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती.

KKR इम्पैक्ट प्लेयर:  मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह.

IPL 2025 में DC और KKR का प्रदर्शन

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 में से 6 मैच जीतकर प्वाइटंस टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का अब तक खराब प्रदर्शन रहा है. आईपीएल 2025 में KKR को 9 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. ऐसे में KKR के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि DC vs KKR के इस मैच में कौन बाजी मारता है.

DC vs RR Head To Head: दिल्ली-कोलकाता हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें KKR ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 15 में दिल्ली को जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली ने 3 जीते हैं, जबकि KKR ने 2 मैचों में बाजी मारी है. IPL 2025 में पहली बार दोनों का आमना-सामना होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: ‘पापा प्रणाम, रूम पर पहुंच कर बात करेंगे’, पिता से बात करते हुए इमोशनल हुए वैभव, वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की है सबसे शानदार औसत, दूसरे और तीसरे पर RCB और MI का बॉलर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गौतम गंभीर की राह पर ये भारतीय दिग्गज, बतौर मेंटर KKR की तरह इस टीम को बना सकता है चैंपियन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments