[ad_1]

DC vs SRH
DC vs SRH: IPL 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें अभी तक आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई डेविड वॉर्नर कर रहे हैं।
SRH vs DC मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच दिल्ली और 11 मुकाबलों में हैदराबाद की टीम ने बाजी मारी है। वहीं, हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीता था। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
ऐसा रहा है आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक आईपीएल में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 जीते हैं और वह चार प्वॉइंट्स लेकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 7 मुकाबलों में से सिर्फ 2 ही जीते हैं, लेकिन उसका रेट रन रेट दिल्ली से ज्यादा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट, मिशेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।
[ad_2]
Source link