ऐप पर पढ़ें
DElEd Admission 2023: डिप्लोमा इन इलीमेंटरी एजुकेशन, उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षण 2023 दाखिले आवेदन को पूरा करने अभी भी मौका है। यूपी डीएलएड (BTC) में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2023 तक अपना आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, डी0एल0एड0 प्रशिक्षण 2023 ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश/चयन प्रक्रिया हेतु 8 अगस्त 2023 को जारी शासनादेश द्वारा डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2023 निर्धारित थी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि तीसरी बार बढ़ाकर 5 सितंबर कर दी थी।
डीएलएड प्रशिक्षण 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट https://updeled.gov.in पर चल रही है।
डीएलएड 2023 आवेदन की बढ़ी हुई तिथियां:
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2023
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 2 सितंबर 2023
आवेदन प्रिंट आउट करने की अंतिम तिथि- 5 सितंबर 2023
बीएड पर SC के फैसले बढ़ सकते हैं आवेदन:
हाल में राजस्थान में 48000 शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड धारकों को बाहर करने का फैसला किया था। जिससे अब बीएड वाले प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। ऐसे में डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी देखने को मिलने की उम्मीद है।
बीएड वालों के पास है यह विकल्प:
बीएड और टीईटी या सीटीईटी पास अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भाग लेने का विकल्प बचा है। इसके साथ ही उच्च योग्यता रखने वाले बीएड पास अभ्यर्थी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि बहुत से अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्राथमिक अध्यापक भर्ती की तैयारी को देखते ही बीएड करते हैं। ऐसे में इन अभ्यर्थियों में मायूसी देखने को मिल रही है।