
[ad_1]
हाइलाइट्स
साउथ दिल्ली में हुई फायरिंग की वारदात
सनलाइट कॉलोनी इलाके में स्थित बिल्डिंग में की वारदात
दिल्ली पुलिस को मिला फायरिंग करते हुए युवक का सीसीटीवी फुटेज
दिल्ली. दिल्ली में एक बार फिर से फायरिंग (Firing) की बड़ी वारदात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक यह वारदात साउथ दिल्ली (South Delhi) के सनलाइट कॉलोनी इलाके में स्थित एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर और ग्राउंड फ्लोर पर की गई है. इसमें कई राउंड फायरिंग की गई है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. उसमें दिख रहा है किस तरह दो बदमाश फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे और एक फ्लैट के गेट को कई बार खटखटाया. गेट नहीं खुलने पर फिर पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी.
उसके बाद दोनों बदमाशों ने नीचे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचकर फिर फायरिंग की. रविवार को हुई फायरिंग की इस घटना के बाद बिल्डिंग और इलाके में सनसनी फैल गई. डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है. उसके आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. घटना सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके के सिद्धार्थ नगर स्थित जे-13 मकान के ऑफिस की है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
बदमाश भोगल मार्केट की तरफ फरार हो गए
बदमाशों ने जिस ऑफिस पर फायरिंग की है वह सोहेल सिद्दीकी का बताया जा रहा है. फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश पैदल ही रेलवे अंडरपास की तरफ से भोगल मार्केट की ओर फरार हो गए. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सोहेल सिद्दीकी हिप्नोथेरेपिस्ट एक्सपर्ट है. बदमाशों की ओर से जिस फ्लैट पर फायरिंग की गई वह किराए पर है. बहरहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
दिल्ली में फायरिंग की वारदात कोई नहीं है
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में फायरिंग की वारदात कोई नहीं है. यहां आए दिन इस तरह की वारदातें सामने आ रही है. यह दीगर बात है कि फायरिंग की कुछ वारदातें अभी भी अनसुलझी हैं. सनलाइट कॉलोनी इलाके में हुई फायरिंग की इस वारदात के बाद स्थानीय वाशिंदे खौफजदा हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगलाने के अलावा स्थानीय लोगों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Delhi news, Firing, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 17:40 IST
[ad_2]
Source link