
[ad_1]
Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में सिंगल-यूज प्लास्टिक को लेकर सख्त कदम उठाया है. सीएम ने एलान किया है कि अब राजधानी के स्कूलों, बाजारों और धार्मिक स्थलों में सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर सिंगल-यूज का इस्तेमाल करने वालों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम गुप्ता ने ये फैसला दिल्ली में साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए लिया है.
सार्वजनिक स्थानों पर दिन में दो बार सफाई
गुरुवार को सीएम रेखा गुप्ता ने सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई को लेकर बड़ा एलान किया. सीएम ने कहा कि, राजधानी दिल्ली की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर दिन में दो बार साफ-सफाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये कदम राजधानी को साफ-सुथरा और विकसित बनाने के लिए उठाया जा रहा है. सीएम गुप्ता ने कहा कि उनका लक्ष्य राजधानी दिल्ली को एक सुंदर और विकसित दिल्ली बनाने का है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि, “सरकार अतिक्रमण और कूड़ा डंपिंग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. फुटपाथ, सड़क, पार्क और बाजारों से अवैध डंपिंग, अतिक्रमण, कूड़ा और मलबा सख्ती से हटाया जाएगा.
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, “The government will have zero tolerance towards encroachment and garbage dumping. Illegal dumping, encroachment, garbage and debris will be strictly removed from footpaths, roads, parks and markets. The blame game, which used to happen among… pic.twitter.com/deuwaZvR3Z
— ANI (@ANI) May 1, 2025
उन्होंने कहा कि, विभागों के बीच जो आरोप-प्रत्यारोप का खेल चलता था, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी अधिकारी शौचालय, नालियों और सीवर की सफाई को प्राथमिकता देंगे. सभी बाजारों, धार्मिक स्थलों, संस्थानों, मंदिरों, गुरुद्वारों, विवाह स्थलों और अन्य किसी भी स्थान पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
श्रमिकों को मिलेगी स्वास्थ्य जांच की सुविधा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मजदूर दिवस के मौके पर श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों की सालाना स्वास्थ्य जांच कराने का भी एलान किया. इसके साथ ही श्रमिकों को दोपहर से तीन बजे तक का समय आराम करने के लिए तय करने के लिए भी सरकार अधिसूचना जारी करेगी. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम गुप्ता ने कहा कि बीजेपी की सरकार आजीविका के लिए दिल्ली आने वाले लोगों के बेहतर जीवन और बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुनिश्चित करने को लेकर भी प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने WAVES समिट का उद्घाटन किया, बोले- “संस्कृति, क्रिएटिविटी और वैश्विक जुड़ाव की लहर है”
ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव ने बताया तेज धूप में हार्ट फेलियर से बचने का आसान तरीका
[ad_2]
Source link