[ad_1]
नई दिल्ली. होली के मौके पर अक्सर रंग लगाने को लेकर छेड़छाड़ जैसी अन्य घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी तरह की एक घटना सामने आई है जिसमें एक जापानी लड़की के साथ कई लड़के सड़क पर बुरा बर्ताव करते दिख रहे हैं. रंग लगाने के नाम पर लड़की के साथ गलत हरकत की जा रही है और उसे जबरन परेशान किया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को कई महिलाएं यौन उत्पीड़न बता रही हैं और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं.
ये घटना दिल्ली के पहाड़गंज की बताई जा रही है जहां पहली बार भारत में होली खेलने आई लड़की के साथ लड़कों ने छेड़छाड़ की. इस पूरी घटना का वीडियो पहले खुद पीड़िता ने शेयर किया था लेकिन बाद में इसे हटा लिया. हालांकि सोशल मीडिया पर अब भी तमाम अकाउंट्स ने इस वीडियो को शेयर किया है. हालांकि इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रही छेड़छाड़ के चलते इसे हम नहीं दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MBA वाली सरपंच मैडम, नौकरी छोड़कर संभाला गांव और चमका दी सूरत, अब चारों तरफ होती तारीफ
अंडे मारे, स्प्रे डाला, कसकर दबोचा
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का जापानी लड़की को बुरी तरह से जकड़कर उसके दोनों गालों पर रंग लगाता दिख रहा है. फिर किनारे खड़ा दूसरा लड़का जोर से लड़की से सिर पर अंडा मारता है. तभी एक अन्य लड़का आकर लड़की को पकड़ लेता है और अंडा मारने वाला लड़का इस बार उस पर स्प्रे डालता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कई लड़के उस पर रंग लगाते हैं और उसे कसकर पकड़ लेते हैं.
लड़की इन सबसे बचने की काफी कोशिश करती है लेकिन लड़कों का झुंड उसे ऐसा करने नहीं देता. इस दौरान लड़की नहीं नहीं करती रहती है. वह किसी तरह इन लड़कों के झुंड से बचकर अलग आती है और खुद को बचाने का प्रयास करती है. तभी एक लड़का जो पहले ही उसे काफी परेशान कर चुका होता है एक बार फिर से उसे हैप्पी होली बोलते हुए बुरे तरीके से छूता है इस पर लड़की उसे थप्पड़ मार देती है.
इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी किया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि उसे सोशल मीडिया से इस वीडियो की जानकारी मिली है. पुलिस ने बताया है कि वीडियो दिल्ली के पहाड़गंज का लग रहा है. इसके साथ ही जापानी दूतावास से संपर्क भी किया गया है ताकि लड़की तक पहुंचा जा सके. हालांकि इस संबंध में अभी पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime Against woman, Holi, Sexual Assault
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 17:30 IST
[ad_2]
Source link