Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeLife StyleDelhi Famous Food:दिल्ली में यहां ट्राय करें क्रिस्पी पकौड़े-जलेबी, जानें कीमत

Delhi Famous Food:दिल्ली में यहां ट्राय करें क्रिस्पी पकौड़े-जलेबी, जानें कीमत


आकांक्षा दीक्षित/ दिल्लीः अगर आप पकौड़े और जलेबी खाने के शौकीन हैं और सर्दियों के मौसम में एक कप चाय के साथ गरमा गरम पकोड़े और जलेबी का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली के पश्चिमी हिस्से की एक स्टॉल की तरफ जाना चाहिए. यहां आपको शुद्ध सरसों के तेल में बने पकौड़े और देसी घी में बनी जलेबी मिलेगी, जो आपके दिन को और भी स्वादिष्ट बना देगी.

यह स्टॉल रमेश नगर में संत खालसा के नाम से काफ़ी मशहूर है. इस स्टॉल के संचालक हरविंदर सिंह ने बताया कि इनकी छोटी सी स्टॉल पर आपको सभी वैराइटी के पकौड़े और शुद्ध देसी घी की जलेबी खाने को मिलेगी, जोकि दस सालों से चलती आ रही है. वहीं उन्होंने बताया कि अपने पकोड़े सरसों के तेल का बनाते हैं. क्योंकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई हेल्थ समस्या न हो.

जानें वैरायटी और कीमत
वहीं उन्होंने बताया कि इस स्टॉल पर आपको पनीर, गोभी, आलू, पालक, हरी मिर्च और ब्रेड पकौड़े खाने को मिलेगा. इसी के साथ इनकी दुकान पर आपको गर्मा गर्म देसी घी में बनी जलेबी भी खाने को मिलेगी. जिसे खाने के लिए इनकी स्टॉल पर हमेशा लोगों का जमावडा लगा रहता है. वहीं इन्होंने बताया कि इनकी दुकान पर इतनी भीड़ का कारण है, इनकी दुकान की हाइजीन और शुद्धता. इस दुकान पर पकौड़ों की क़ीमत की बात करें तो मिक्स पकौड़े 360 रुपये किलो और पनीर पकोड़े के साथ 400 रुपये किलो में मिल जाएंगे. आप यहां 30 रुपये 400 रुपये तक के पकोड़े खा सकते हैं.

जानें टाइम और लोकेशन
यह स्टॉल शाम 4 बजे से लेकर रात 10.30 बजे तक खुली रहती है. इस स्टॉल पर पहुंचने के लिए रमेश नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचना पड़ेगा, यहां से कुछ ही दूरी पर नामधारी गुरुद्वारा है, उसके पास में संत खालसा नाम से दुकान लगती है.

Tags: Food 18, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments