आकांक्षा दीक्षित /दिल्ली. नमकीन एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे हर कोई पसंद करता है. इसे केवल चाय के साथ तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि कई प्रकार के लजीज व्यंजनों में भी इसका उपयोग किया जाने लगा है. ऐसे में नमकीन के शौकीनों के लिए दिल्ली में एक ऐसी दुकान है, जहां 70 प्रकार की स्वादिष्ट नमकीन मिलती हैं. इतना ही नहीं देश के कई राज्यों में बीकानेरी नमकीन की अच्छी धमक है. यही कारण कि यश बीकानेरी नमकीन भंडार में ग्राहकों की आम दिनों में भी खूब भीड़ उमड़ती है. दुकान के मालिक ने बताया कि सबसे ज्यादा लोग डाइट मिक्सचर, सोया चिप्स, बीकानेरी नमकीन, आलू भुजिया पसंद करते हैं.
नमकीन के अलावा भी मिलेंगे आइटम
इस दुकान पर नमकीन के अलावा भी आपको बहुत सारे खाने के आइटम मिल जाएंगे. जैसे कि बिस्किट, मठरी, टोस्ट, फैन, शाखे, चिप्स, भुने चने, तिल वाली गजक, गोंद के लड्डू, मूंगफली पट्टी, लाई आदि. सेहत के प्रति सचेत रहने वालों के लिए डाइट मिक्सचर भी मिल जाती है. इसे खाने से सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है. कीमत की बात करें तो नमकीन मात्र 180 रुपए किलो से शुरू है.
जानें दुकान की टाइमिंग और लोकेशन
दुकान की टाइमिंग की अगर बात करें तो यह दुकान सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली मिलेगी. नजदीकी मेट्रो स्टेशन उत्तम नगर ईस्ट है. लोकेशन : https://g.co/kgs/Bquj1x
.
Tags: Delhi news, Food 18, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 17:33 IST