Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalDelhi Liquor Policy: ED ने CM केजरीवाल को भेजा 9वां समन, 21...

Delhi Liquor Policy: ED ने CM केजरीवाल को भेजा 9वां समन, 21 मार्च को बुलाया


New Delhi:

Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग केस में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) को 9वां समन जारी किया है. ईडी ने अब सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को मुख्यालय में प्रस्तुत होने को कहा है. सीएम केजरीवाल को ईडी की तरफ से इससे पहले भी 8 समन जारी किए जा चुके हैं. हालांकि अरविंद केजरीवाल अभी तक ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस बार भी ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें IMD का अपडेट

प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 9वां समन जारी किया है. उन्हें 21 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा है. जांच एजेंसी इससे पहले भी सीएम केजरीवाल को 8 बार समन भेज चुकी है, लेकिन वो एक बार भी ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए प्रस्तुत नहीं हुए हैं. इस क्रम में ईडी ने एक बार फिर से उनको तलब किया है. हालांकि यह देखना होगा कि सीएम केजरीवाल ईडी मुख्यालय में हाजिर होते हैं या नहीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और आम आदमी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह इस मामले में जेल में बंद हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today : लोकसभा चुनाव से पहले देश में बदल गए ईंधन के दाम, देखें नए रेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल को 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर 2023 और 2 नवंबर 2023 को समन भेज गया था. हालांकि, व‍ह एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments