Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalDelhi Metro ने एक ही दिन में 3 बार बदला इस स्टेशन...

Delhi Metro ने एक ही दिन में 3 बार बदला इस स्टेशन का नाम, यूजर्स ने ट्विटर पर किया ट्रोल


अभिषेक तिवारी/दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के एक मुख्य स्टेशन के नाम को बदलने को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी (DMRC) काफी कन्फ्यूजन की स्थिति में रही. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि डीएमआरसी को एक दिन में तीन बार मेट्रो स्टेशन का नाम बदला पड़ा. हालांकि, आखिरकार दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के बड़े स्टेशन ‘हुडा सिटी सेंटर’ का नाम ‘मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम’ करने का निर्णय लिया गया है.

मेट्रो प्रबंधन ने नाम बदलने की सूचना सोमवार की सुबह ट्वीट के जरिए यात्रियों को दी थी जिसमें येलो लाइन पर स्थित ‘हुडा सिटी सेंटर’ मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर ‘गुरुग्राम सिटी सेंटर’ करने का निर्णय लिया गया. लेकिन फिर शाम में दिल्ली मेट्रो की तरफ से एक और ट्वीट आया जिसमें पूर्व की घोषणा में आंशिक संशोधन करते हुए सक्षम अधिकारियों के द्वारा इस मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर ‘मिलेनियम सिटी सेंटर’ करने का निर्णय लेने की बात कही गई. मगर अब भी नाम बदलने की प्रक्रिया खत्म नहीं हुई.

रात में डीएमआरसी की ओर से एक और ट्वीट किया जाता है जिसमें कहा गया कि ‘हुडा सिटी सेंटर’ मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में हमारे पहले के ट्वीट के संदर्भ में सूचित किया जाता है कि इस स्टेशन का पूरा नाम ‘मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम’ होगा.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ली चुटकी

एक ही मेट्रो स्टेशन के नाम में बार-बार फेरबदल होता देख ट्विटर पर लोगों ने डीएमआरसी पर चुटकी ली.  विकास कुमार नाम के यूज़र ने कहा कि अभी कल ही तो मेट्रो मे दो बोतल दारू ले कर जाने की अनुमति मिली थी, और आज एक ही दिन मे तीन बार ‘हुड्डा सिटी सेंटर’ मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया. यूजर्स के इस पर ऐसे कई और चुटीली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

Tags: Delhi Metro, Delhi news, Delhi-NCR News, Local18, Trolls



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments