Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeNationalDelhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड की दस्तक! झमाझम बारिश से गिरा...

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड की दस्तक! झमाझम बारिश से गिरा पारा, AQI ने बढ़ाई चिंता


Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड की आमद का एहसास होने लगा है. सोमवार को देर रात हुई बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों को सर्दी का एहसास होने लगा. नोएडा, इंदिरापुरम, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. IMD के मुताबिक, यहां का पारा 30.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम के औसत से 3 डिग्री कम है. लगातार बारिश के कारण कम से कम दो उड़ानों को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किया गया.

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत (Mahesh Palawat) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि ‘पश्चिम से पूर्व तक तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर में अब भी बादल छाए हुए हैं.’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है. पिछले 24 घंटों में 36.5 से 30.5 डिग्री सेल्सियस तक हो गया है, यह अभी और भी कम हो सकता है.’



यह भी पढ़ें: Delhi- NCR Air quality: दिल्ली- एनसीआर की हवा ‘बेहद खराब’, वायु की गुणवत्ता ‘Red Zone’ में पहुंचने की आशंका

साफ हुई दिल्ली-NCR की हवा
इस बीच सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 दर्ज किया गया. बता दें कि 0-50 के बीच AQI को “अच्छा” माना जाता है. 51-100 को “संतोषजनक”, 101-200 को “मध्यम”, 201-300 को “खराब”, 301-400 को “बहुत खराब” और 401-500 को “गंभीर” माना जाता है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं बुधवार और गुरुवार को इसके खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छिटपुट बरसात की संभावना जताई है. इसके अलावा यहां के न्यूनतम तापमान 31 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है.

Tags: Delhi Weather Update, Delhi winter, Rain in Delhi NCR





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments